आज से तेज होगा प्रचार अभियान

जयनगर : दूसरे चरण में नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा़ फिलहाल जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट से निर्मला देवी, स्नेहलता देवी, रूबी देवी, मीना साव, मोदी दीपिका कुमारी, ज्योति कुमारी, जयनगर मध्य से गजेंद्र साव व जयनगर पूर्वी से रेखा देवी ने प्रचार अभियान शुरू कर रखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:52 AM
जयनगर : दूसरे चरण में नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा़ फिलहाल जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट से निर्मला देवी, स्नेहलता देवी, रूबी देवी, मीना साव, मोदी दीपिका कुमारी, ज्योति कुमारी, जयनगर मध्य से गजेंद्र साव व जयनगर पूर्वी से रेखा देवी ने प्रचार अभियान शुरू कर रखा है.
इधर, रूपायडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नीतु कुमारी, पूनम कुमारी, करियावां से बाला लखेंद्र पासवान, पोखराज राणा, बिहारी यादव, अंजनी देवी, गोहाल से कुंती देवी, योगियाटिलला से इंद्राणी देवी, जयनगर पश्चिमी से बैजनाथ प्र रजक, राज नारायण सिंह, राजकुमार सिंह, जयनगर पूर्वी से मंजू देवी, कटाहडीह से मो शहजाद, राजेंद्र सिंह, ककरचोली से अंजू देवी, अर्चना कुमारी, तमाय से मो सत्तार, लक्ष्मण यादव व घरोंजा से मो मुस्ताक ने प्रचार अभियान तेज कर रखा है.

Next Article

Exit mobile version