ओके…समस्याओं को दूर करूंगी : शालिनी
अोके…समस्याअों को दूर करूंगी : शालिनी 15कोडपी35नुक्कड़ सभा को संबोधित करती जिप प्रत्याशी शालिनी गुप्ता.प्रतिनिधि, कोडरमा. डोमचांच भाग तीन से जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार शालिनी गुप्ता ने रविवार को क्षेत्र के कई गांवों मे जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बगडो, बगरीडीह, डोमचांच, महेशपुर का दौरा कर लोगो से समर्थन मांगा. […]
अोके…समस्याअों को दूर करूंगी : शालिनी 15कोडपी35नुक्कड़ सभा को संबोधित करती जिप प्रत्याशी शालिनी गुप्ता.प्रतिनिधि, कोडरमा. डोमचांच भाग तीन से जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार शालिनी गुप्ता ने रविवार को क्षेत्र के कई गांवों मे जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बगडो, बगरीडीह, डोमचांच, महेशपुर का दौरा कर लोगो से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि जन सहयोग से व पिछले पांच वर्ष तक प्रमुख रह कर क्षेत्र की सेवा की और अब जिला परिषद क्षेत्र की जनता ने उन्हें साथ दिया, तो क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगी. रविवार को उन्होंने गैठीबाद में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया. मौके पर अर्जुन सिंह, सुखदेव साव, प्रदीप साव, गल्लु खान, झुनु खान आदि मौजूद थे.