सेक्टर मजस्ट्रिेटों को मिला प्रशक्षिण
सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मिला प्रशिक्षण 16कोडपी5दिशा निर्देश देते उपायुक्त छवि रंजन.16कोडपी6उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट.कोडरमा बाजार. पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके कर्तव्य व दायित्व की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार तक सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर […]
सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मिला प्रशिक्षण 16कोडपी5दिशा निर्देश देते उपायुक्त छवि रंजन.16कोडपी6उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट.कोडरमा बाजार. पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके कर्तव्य व दायित्व की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार तक सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. वहीं पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान के दिन पुलिस अधिकारी के साथ लगातार गश्त किया जायेगा. आचार संहिता का कहीं उल्लघंन नहीं होने दिया जायेगा. मतदान के बाद मतदान कर्मियों को सुरक्षित वापस लाया जायेगा. प्रशिक्षक अश्चिनी तिवारी ने मतपेटी सील करने तथा विभिन्न प्रपत्रों को भरने की जानकारी दी़ मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीआईओ सुभाष प्रसाद, नोडल पदाधिकारी शारदानंद देव, सुदीप सहाय आदि मौजूद थे.
