22 को प्रथम चरण का मतदान

22 को प्रथम चरण का मतदानप्रशासनिक तैयारी जोरों परफोटो – 19 कोडपी 2मतपत्रो की छटाई करते कर्मी फोटो – 19 कोडपी 3व्यय कोषांग में व्यय पंजी की जांच करवाते प्रत्याशीफोटो – 19 कोडपी 7पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हाफोटो – 19 कोडपी 20पुलिस लाइन में प्रशिक्षण देते एएसपी नौशाद आलम प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. पंचायत चुनाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:35 PM

22 को प्रथम चरण का मतदानप्रशासनिक तैयारी जोरों परफोटो – 19 कोडपी 2मतपत्रो की छटाई करते कर्मी फोटो – 19 कोडपी 3व्यय कोषांग में व्यय पंजी की जांच करवाते प्रत्याशीफोटो – 19 कोडपी 7पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हाफोटो – 19 कोडपी 20पुलिस लाइन में प्रशिक्षण देते एएसपी नौशाद आलम प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 22 नवंबर को होगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. समाहरणालय स्थित मतपत्र कोषांग में दंडाधिकारी की मौजूदगी में कर्मियों के द्वारा एक तरफ जहां मतपत्रों को पदवार (जिला परिषद प्रत्याशी पद, पंसस पद, मुखिया पद, वार्ड सदस्य पद ) को छांटा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बागीटांड स्थित वज्रगृह को भी दुरुस्त किया जा रहा है. गुरुवार को व्यय कोषांग में प्रथम चरण के लिए खड़े जिप प्रत्याशियों व पंसस प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां दिन भर प्रत्याशियों का गहमा गहमी रहा. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर सभी कोषांगो के पदाधिकारी अपने अपने कार्यों को अंतिम रूप देने में लगे दिखे. अति संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी कड़ी निगरानी : एसपीपुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव को शांति व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस तैयार है. मतदान के दिन किसी तरह का व्यवधान बूथों पर उत्पन्न न हो, इसको लेकर कई तैयारी की गयी है. उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में जिला बल तैनात किये जायेंगे. सतगावां प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों को लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बिहार राज्य के नवादा पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.पुलिस कर्मियों को मिला प्रशिक्षण : पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लाइन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर पुलिस कर्मियों को चुनाव के दौरान उठाये जानेवाले सुरक्षात्मक कदम की जानकारी दी गयी. एएसपी नौशाद आलम व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर एएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, मेंजर सार्जेट अनिश मोमीन कुजूर, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version