नर्विाची पदाधिकारियों को दौरा करने का नर्दिेश
निर्वाची पदाधिकारियों को दौरा करने का निर्देशद्वितीय चरण के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ प्रेक्षक ने की बैठक (फोटो) फोटो – 19 कोडपी 40बैठक में सामान्य प्रेक्षक वंदना कुल्लू व अन्य कोडरमा बाजार. द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ सामान्य प्रेक्षक वंदना कुल्लू ने बैठक कर कई निर्देश दिये. सामान्य प्रेक्षक ने […]
निर्वाची पदाधिकारियों को दौरा करने का निर्देशद्वितीय चरण के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ प्रेक्षक ने की बैठक (फोटो) फोटो – 19 कोडपी 40बैठक में सामान्य प्रेक्षक वंदना कुल्लू व अन्य कोडरमा बाजार. द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ सामान्य प्रेक्षक वंदना कुल्लू ने बैठक कर कई निर्देश दिये. सामान्य प्रेक्षक ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इस पर कड़ी निगरानी रखने तथा यदि किसी प्रत्याशी द्वारा उल्लंघन किया जाता है, तो उस पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से निर्वाची पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें और इस तरह का मामला आने पर आवश्यक कार्रवाई करें. इसमें जयनगर प्रखंड के वार्ड व मुखिया प्रत्याशी 21 नवंबर, चंदवारा में 23 नवंबर, कोडरमा में 24 नवंबर को अपना व्यय पंजी जांच करवायेंगे. जबकि तीनों प्रखंडों के पंसस प्रत्याशी व जिप प्रत्याशी अपने व्यय पंजी की जांच कोडरमा स्थित व्यय कोषांग में करवाना सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर एडीपीओ नलिनी रंजन, संजय कुमार, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, बीडीओ सुनीला खलको, रुद्र प्रताप, कोडरमा बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, पीओ मनोज कुमार आदि मौजूद थे.