घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा
घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा फोटो- पत्थलगड्डा 1 में रघुवीर दांगीपत्थलगड्डा़ नावाडीह डमौल पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रघुवीर दांगी ने शुक्रवार को डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि अपने पिता पूर्व मुखिया स्व देवलाल महतो के अधूरे सपनों को पूरा करूंगा़ उन्होंने मतदाताओं से एक मौका देने की अपील […]
घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा फोटो- पत्थलगड्डा 1 में रघुवीर दांगीपत्थलगड्डा़ नावाडीह डमौल पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रघुवीर दांगी ने शुक्रवार को डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि अपने पिता पूर्व मुखिया स्व देवलाल महतो के अधूरे सपनों को पूरा करूंगा़ उन्होंने मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की है़ उन्होंने पंचायत का संपूर्ण विकास करने की बात कही़ श्री दांगी ने नावाडीह, डमौल, बोगासाडम, मरंगा, बाजोबार आदि गांवों का भ्रमण किया़