कलस्टर के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी

कलस्टर के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी डीसी ने निर्भीक व निष्पक्ष मतदान कराने का दिया निर्देशफोटो- 20 सीएच 5 में मतदान सामग्री लेने के लिये लगी कर्मियांे की भीड, 6 व 7 में कलस्टर के लिये रवाना होते मतदान कर्मीप्रतिनिधि, चतराप्रथम चरण के मतदान को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:04 PM

कलस्टर के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी डीसी ने निर्भीक व निष्पक्ष मतदान कराने का दिया निर्देशफोटो- 20 सीएच 5 में मतदान सामग्री लेने के लिये लगी कर्मियांे की भीड, 6 व 7 में कलस्टर के लिये रवाना होते मतदान कर्मीप्रतिनिधि, चतराप्रथम चरण के मतदान को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मतदान कर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया़ उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को निर्भीक व निष्पक्ष मतदान कराने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो, तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें. पोलिंग पार्टी के साथ सभी मतदानकर्मी देर शाम तक कलस्टर पर पहुंचे़ उपायुक्त ने बताया कि रविवार को अहले सुबह मतदान कर्मी मतदान केंद्र पहुंचेंगे़ सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा़ श्री कुमार ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. मौके पर डीडीसी बिरसाय उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, एसी इंद्रदेव मंडल, डीपीआरओ भोलानाथ लागुरी, डीइओ मुक्ति रानी सिंह, शिप्रा सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता आदि थे़

Next Article

Exit mobile version