सीएम ने मांगी कॉलेज खोलने की अनुमति
सीएम ने मांगी कॉलेज खोलने की अनुमतिरांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिख कर कोडरमा में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कोडरमा जिले के करमा में एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की स्वीकृति देने के साथ-साथ आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया है. […]
सीएम ने मांगी कॉलेज खोलने की अनुमतिरांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिख कर कोडरमा में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कोडरमा जिले के करमा में एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की स्वीकृति देने के साथ-साथ आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि कोडरमा के करमा में एनएच-31 के पास श्रम व रोजगार मंत्रालय ने माइका माइंस लेबर वेलफेयर फंड के अंतर्गत 1954 में 54 एकड़ भूमि पर 100 बेड का यक्ष्मा अस्पताल व आवासीय भवन बनाया था. अब भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय ने इसे झारखंड सरकार को स्थानांतरित करने का फैसला किया है. इसके लिए मंत्रालय सीपीडब्ल्यूडी धनबाद से भूमि व भवनों का मूल्यांकन भी करा रहा है. रमा अस्पताल एनएच के पास होने के कारण इसका उपयोग चिकित्सा महाविद्यालय के लिए किया जाना उपयोगी होगा. राज्य सरकार अस्पताल का निर्माण करायेगी.