वश्वि शांति वैदिक महायज्ञ व विहंगम योग समारोह शुरू

विश्व शांति वैदिक महायज्ञ व विहंगम योग समारोह शुरूझुमरीतिलैया. प्रखंड कार्यालय मैदान में शनिवार को विहंगम योग समिति कोडरमा के तत्वाधान में दो दिवसीय 1001 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं विहंगम योग समारोह शुरू हुआ. दो दिनों तक सत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्य वाणी लोग सुनेंगे. समारोह के पहले दिन शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:45 PM

विश्व शांति वैदिक महायज्ञ व विहंगम योग समारोह शुरूझुमरीतिलैया. प्रखंड कार्यालय मैदान में शनिवार को विहंगम योग समिति कोडरमा के तत्वाधान में दो दिवसीय 1001 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ एवं विहंगम योग समारोह शुरू हुआ. दो दिनों तक सत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्य वाणी लोग सुनेंगे. समारोह के पहले दिन शनिवार सुबह को आसन प्राणायाम के साथ कार्यक्रम की शुुरुआत की गयी. शाम में संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज ने अपने वचनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूज्य विज्ञानदेव महाराज ने मानव मात्र के कल्याणार्थ स्वर्वेद को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया. कार्यक्रम के बारे में अध्यक्ष अमित कंधवे ने बताया कि इस पावन अवसर पर 1001 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दो दिनों तक लोगों के लिए महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अमित कंधवे, कार्यक्रम संयोजक दीपू साव, जिला संयोजक अरविंद भदानी, महेश प्रसाद, ओम प्रकाश द्विवेदी, दशरथ वर्मा, राजू मोदी, सुभाष जैन आदि लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version