14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग–प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर कलस्टर के लिए रवाना हुए चुनावकर्मी

फ्लैग–प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर कलस्टर के लिए रवाना हुए चुनावकर्मीहेडिंग–सतगावां, मरकच्चो व डोमचांच में मतदान आज21कोडपी13चुनाव कर्मियों के रवाना होने के दौरान जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा व अन्य.21कोडपी14चुनाव कर्मियों को रवाना करते एसी मुकुंद दास व अन्य.21कोडपी15,16मत पेटी लेकर रवाना होते चुनाव कर्मी.21कोडपी17अपनी बारी का इंतजार […]

फ्लैग–प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर कलस्टर के लिए रवाना हुए चुनावकर्मीहेडिंग–सतगावां, मरकच्चो व डोमचांच में मतदान आज21कोडपी13चुनाव कर्मियों के रवाना होने के दौरान जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा व अन्य.21कोडपी14चुनाव कर्मियों को रवाना करते एसी मुकुंद दास व अन्य.21कोडपी15,16मत पेटी लेकर रवाना होते चुनाव कर्मी.21कोडपी17अपनी बारी का इंतजार करते चुनाव कर्मी.21कोडपी18चुनाव कर्मियों के बीच मत पेटी का वितरण करते अधिकारी.21कोडपी19बस पर चढ़ते चुनाव कर्मी.21कोडपी41पीठासीन पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटते पदाधिकारी.—————-प्रथम चरण का पंचायत चुनावबूथों पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम———-प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को खनन संस्थान से चुनाव कर्मियों को मत पेटी, मत पत्र तथा अन्य मतदान सामग्री के साथ सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलस्टर के लिए रवाना किया गया. वहां वे अपने प्रतिनियुक्त मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. प्रथम चरण में जिले के सतगावां, मरकच्चो व डोमचांच में 22 नवंबर को मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा. चुनाव संपन्न कराने के लिए 2596 चुनाव कर्मियों को रवाना किया गया. प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार-चार पीठासीन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. तीनों प्रखंडों में 23 कलस्टर बनाये गये हैं. इसमें सतागवां व डोमचांच में 9-9 जबकि मरकच्चो में पांच क्लस्टर बनाये गये हैं. चुनाव कर्मियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्लस्टर पर रवान किया गया. मौके पर डीसी, एसपी के अलावा डीडीसी केके ठाकुर, एसी मुकुंद दास, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीपीआरओ राहुल भारती, रवींद्र कुमार सिंह, डीडब्लयूओ अजीत निरल सांगा, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, डीएसई पीवी शाही, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी चंदेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.अलग-अलग काउंटर बनाये गये थेचुनाव कर्मियों को रवाना करने के लिए तीनों प्रखंड के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे. एक काउंटर से मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति के लिए कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था. यहां नौ टेबल के माध्यम से कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. वहीं सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों को मत पेटी, मत पत्र तथा अन्य चुनाव सामग्री लेने में दिक्कत न हो इसके लिए भी तीनों प्रखंडों के लिए काउंटर बनाए गए थे. अपर समहर्ता मुकुंद दास व जिला शिक्षा पदाधिकारी पीपी झा के नेतृत्व में कर्मियों को मत पेटी व अन्य सामग्री दी गयी़ मतदान के दौरान सतर्क रहें : डीसी कर्मियों को रवाना करने के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उपायुक्त छवि रंजन ने उन्हें अपने कर्तव्य व दायित्वों की जानकारी देते हुए मतदान के दौरान सतर्क रहने व किसी भी सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मतदान के बाद मत पेटी व चुनाव कर्मियों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वज्र गृह तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की है. वहीं पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर निगाह रखने व किसी भी हाल में बोगस मतदान न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया़ 1़ 81 लाख मतदाता डालेंगे वोट सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो में एक लाख 80 हजार 989 मतदाता 590 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें सतगावां प्रखंड के 47249 मतदाता, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 25071 व महिला मतदाताआों की संख्या 22178 है. वहीं डोमचांच प्रखंड में 74841 मतदाता हैं. इसमें पुरुष 39121 व महिला 35720 मतदाता शामिल हैं. मरकच्चो प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 58899 है. इसमें पुरुष 30975 व महिला 27924 है.सतगावां में सर्वाधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रप्रथम चरण में तीनों प्रखंडों के 590 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है. इसमें सतगावां प्रखंड में 152 मतदान केंद्र हैं. यहां सबसे अधिक अति संवेदनशील बूथों की संख्या 115 है, जबकि सामान्य बूथ की संख्या मात्र एक है. संवेदनशील मतदान केंद्र 36 है. डोमचांच प्रखंड में 250 मतदान केंद्रों में से 17 अतिसंवेदनशील और संवेदनशील 117 है जबकि सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 116 है. इसी तरह मरकच्चो प्रखंड में 188 मतदान केंद्रों में से 11 अति संवेदनशील, 21 संवेदनशील व सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 156 है.1226 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसलाप्रथम चरण के पंचायत चुनाव में तीनों प्रखंडों से विभिन्न पदों के लिए कुल 1226 प्रत्याशी हैं. इसमें जिला परिषद के 39, मुखिया के 292, पंसस के 231, वार्ड सदस्य के 664 उम्मीदवार हैं. सतगावां प्रखंड में जिला परिषद के सात प्रत्याशी हैं, जबकि मुखिया के 84, पंसस के 60 व वार्ड सदस्य के 142 प्रत्याशी हैं. डोमचांच प्रखंड भाग संख्या दो में जिला परिषद सदस्य पद के चार उम्मीदवार हैं. वहीं भाग तीन में 11 प्रत्याशी हैं. इसके अलावा मुखिया के 121, पंसस के 100 व वार्ड सदस्य के 306 प्रत्याशी हैं. इसी तरह मरकच्चो प्रखंड भाग संख्या 11 में जिप सदस्य प्रत्याशी सात व भाग संख्या 12 में जिप प्रत्याशी दस हैं. यहां मुखिया के लिए 87, पंसस के लिए 71 व वार्ड सदस्य के लिए 216 प्रत्याशी हैं.भय मुक्त होकर करें मतदान : उपायुक्तउपायुक्त छवि रंजन ने आम जनता से अपील की है कि वे भय मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. अगर कोई शिकायत हो, तो जिला नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचना दें.केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा : एसपीएसपी नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्ययवस्था रहेगी. मतदान के दिन जहां नियमित पुलिस गश्ती होगी वहीं मतदान केंद्रों पर जिला बल, जैप, झारखंड जगुआर, होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है. साथ ही सतगावां के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें