जिप प्रत्याशी महादेव राम ने किया जनसंपर्क
जिप प्रत्याशी महादेव राम ने किया जनसंपर्क 22कोडपी38जनसंपर्क में चंदवारा पूर्वी के जिप सदस्य प्रत्याशी महादेव राम.चंदवारा़ चंदवारा पूर्वी जिला परिषद सीट भाग संख्या सात के प्रत्याशी महादेव राम ने बंदाचक, जामुखांडी, उरवां, पथलगढ़ा, तितिरचांच, हरिणो, मदनगुंडी, करोजिया, कोटवारडीह, गेडा, पिपराडीह, दिग्थू आदि गांवों मे जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि मौका […]
जिप प्रत्याशी महादेव राम ने किया जनसंपर्क 22कोडपी38जनसंपर्क में चंदवारा पूर्वी के जिप सदस्य प्रत्याशी महादेव राम.चंदवारा़ चंदवारा पूर्वी जिला परिषद सीट भाग संख्या सात के प्रत्याशी महादेव राम ने बंदाचक, जामुखांडी, उरवां, पथलगढ़ा, तितिरचांच, हरिणो, मदनगुंडी, करोजिया, कोटवारडीह, गेडा, पिपराडीह, दिग्थू आदि गांवों मे जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो इस क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनायेंगे. उनके साथ रामकृष्ण शर्मा, मदन राम, छोटेलाल यादव, त्रिलोकी महतो, भिखी रजक, सनोज कुमार,सुभाष रजक, पप्पू पंडित आदि थे.