कोडरमा डीसीएलआर की गाड़ी लूटी

कोडरमा डीसीएलआर की गाड़ी लूटीआमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पास हुई घटना कोडरमा से गढ़वा जा रहे थे शारदानंद देवआमस. थाना क्षेत्र के अकौना गांव से कुछ दूर रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे कोडरमा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) की अपराधियों ने गाड़ी लूट ली. जानकारी के मुताबिक, भूमि सुधार उपसमाहर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:02 PM

कोडरमा डीसीएलआर की गाड़ी लूटीआमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पास हुई घटना कोडरमा से गढ़वा जा रहे थे शारदानंद देवआमस. थाना क्षेत्र के अकौना गांव से कुछ दूर रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे कोडरमा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) की अपराधियों ने गाड़ी लूट ली. जानकारी के मुताबिक, भूमि सुधार उपसमाहर्ता शारदानंद देव बोलेरो (जेएच 12 एफ 0689) से कोडरमा से गढ़वा जा रहे थे. गाड़ी का चालक मनोज कुमार अकौना गांव से पश्चिम जीटी रोड के किनारे वाहन खड़ा कर लघुशंका करने चला गया. इसी दौरान कुछ अपराधी वहां पहुंच गये और चालक को कब्जे में ले लिया और भूमि सुधार उपसमाहर्ता को गाड़ी से उतार दिया. अपराधियों ने उनसे पैसे व मोबाइल फोन भी छीन लिये और गाड़ी लेकर फरार हो गये. श्री देव गाड़ी के ड्राइवर के साथ अकौना पहुंचे और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version