झुमरीतिलैया में करीब 7 लाख रुपये का 62 किलो गांजा बरामद, सगे भाई गिरफ्तार
Jharkhand news, Koderma news : झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास खुदरा पट्टी में बने एक घर में गांजा का स्टॉक रख कर इसका अवैध कारोबार किये जाने का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. दोनों सगे भाई हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपनारायण सिंह और साहेब सिंह दोनों के पिता धर्मदेव सिंह के रूप में हुई है. इनके यहां से प्लास्टिक के 5 बोरा में भर कर रखा करीब 62 किलो गांजा बरामद किया गया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को दी.
Jharkhand news, Koderma news : झुमरीतिलैया (कोडरमा) : झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास खुदरा पट्टी में बने एक घर में गांजा का स्टॉक रख कर इसका अवैध कारोबार किये जाने का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. दोनों सगे भाई हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपनारायण सिंह और साहेब सिंह दोनों के पिता धर्मदेव सिंह के रूप में हुई है. इनके यहां से प्लास्टिक के 5 बोरा में भर कर रखा करीब 62 किलो गांजा बरामद किया गया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को दी.
तिलैया थाना में पत्रकारों से बातचीत में एसडीपीओ ने बताया कि एसपी डाॅ एहतेशाम वकारीब को इन दिनों लगातार शिकायत मिल रही थी कि खुदरा पट्टी स्थित एक घर में गांजा का स्टॉक कर इसका व्यापार और तस्करी किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर गुरुवार रात को टीम ने उक्त घर की घेराबंदी कर छापामारी की.
घर की तलाशी के दौरान तीसरी मंजिल में बने 2 छोटे-छोटे कमरों में प्लास्टिक के 5 बोरा में रखा गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 130/20 दर्ज किया गया है.
Also Read: झारखंड के नक्सलियों तक पहुंच चुके हैं अत्याधुनिक विदेशी हथियार और 50 हजार से अधिक गोलियां
छापामारी दल में एसआई विनोद कुमार सिंह, गणेश केवट, प्रशिक्षु एसआई शशिकांत कुमार, नवीन होरो, आनंद साह, अमृता खलखो, एएसआई प्रेम सागर, हवलदार अगनु साव, रिजर्व गार्ड नरेश राम, पैंथर जवान धर्मेंद्र कुमार देव, लोकेश कुमार महतो के अलावा बसंत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल थे.
इधर, जानकारी सामने आयी है कि बरामद गांजा की कीमत बाजार में करीब सात लाख रुपये है. कुछ वर्ष पहले भी पुलिस ने दीपनारायण सिंह के यहां छापामारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया था.
Posted By : Samir Ranjan.