चाल धंसने से मरनेवाले के परिजनों को नौकरी
चरही : झारखंड ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि धनबाद के बसंती माता कोलयरी में चाल धंसने से मरनेवालों के परिजन को नौकरी, पुनर्वास व मुआवजा दिया जायेगा. श्री दुबे चरही सीसीएल गेस्ट हाउस में हजारीबाग में आयोजित पंचायत जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन से लौटते वक्त प्रेस वार्ता में […]
चरही : झारखंड ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि धनबाद के बसंती माता कोलयरी में चाल धंसने से मरनेवालों के परिजन को नौकरी, पुनर्वास व मुआवजा दिया जायेगा.
श्री दुबे चरही सीसीएल गेस्ट हाउस में हजारीबाग में आयोजित पंचायत जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन से लौटते वक्त प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को कृषि एवं गन्ना, मानव संसाधन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास,पशु ,पेयजल एवं स्वच्छता, उद्योग, जल संसाधन एवं खाद्य व आपूर्ति जैसे नौ विभाग का अधिकार दिया गया है.
यह अधिकार 15 नवंबर के बाद विधिवत लागू किया जायेगा. ग्रामीणों ने डीएवी तापीन नार्थ में विद्यालय शुल्क बढ़ोतरी की समस्याओं को रखा. श्री दुबे ने कहा कि शुल्क बढ़ोतरी की बात मंत्रिमंडल में रखूंगा. कहा कि सीसीएल द्वारा संचालित डीएवी तापीन नार्थ को सीसीएल को अनुदान देना चाहिए.
मौके पर राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ व कांग्रेस नेताओं ने मंत्री श्री दुबे का माल्यार्पण कर स्वागत किया. स्वागत करने वालों में मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव केके वाजपेयी, लखराज सिंह, मंगलू उर्फ गुड्ड मांझी, मंगल सिंह, रमेश मुंडा, महेश्वर प्रसाद, संजय झा, भानु प्रताप सिंह,एरिया कमांडर अशोक गंझू,धनेश्वर सिंह सहित कई लोग शामिल थे.