सेवा देने की गारंटी अधिनियम को लेकर कार्यशाला
सेवा देने की गारंटी अधिनियम को लेकर कार्यशाला 24कोडपी13कार्यशाला में पदाधिकारी.कोडरमा बाजार. सेवा देने की गारंटी अधिनियम (आरटीजीएस) को लेकर मंगलवार को उपायुक्त सभागार में कार्यशाला का हुई़ कार्यशाला में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एएसपी नौशाद आलम, डीआरडीए निदेशक किरण बाला व स्थापना उप समाहर्ता शारदा नंद देव मौजूद थे. अधिकारियों ने उपस्थित पदाधिकारियों को […]
सेवा देने की गारंटी अधिनियम को लेकर कार्यशाला 24कोडपी13कार्यशाला में पदाधिकारी.कोडरमा बाजार. सेवा देने की गारंटी अधिनियम (आरटीजीएस) को लेकर मंगलवार को उपायुक्त सभागार में कार्यशाला का हुई़ कार्यशाला में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एएसपी नौशाद आलम, डीआरडीए निदेशक किरण बाला व स्थापना उप समाहर्ता शारदा नंद देव मौजूद थे. अधिकारियों ने उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि इस अधिनियम के तहत अगर किसी भी विभाग में किसी व्यक्ति के द्वारा कोई आवेदन दिया जाता है, तो उसे रिसीविंग दें. साथ ही उक्त आवेदन को आरटीजीएस के पोर्टल पर आॅनलाइन करें. विभागों को प्राप्त होने वाले आवेदन जैसे जाति, आय, आवासीय, जमीन के दाखिल खारिज आदि को समय सीमा के अंदर पूरा करना है. मौके पर डीआइओ सुभाष यादव, डीएसपी कर्मपाल उरांव, ई डिस्ट्रक्टि मैनेजर राजदेव महतो, डीटीओ सुबोध कुमार, तरुण नंदी आदि मौजूद थे.