प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे धौनी के भाई

प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे धौनी के भाई24कोडपी26प्रचार अभियान में नरेंद्र सिंह धौनी, प्रत्याशी निर्मला देवी, श्रीकांत यादव व अन्य.प्रतिनिधि, जयनगर. पंचायत चुनाव में इस बार अजब गजब नजारा देखने को मिल रहा है. पहली बार पंचायत स्तर के चुनाव में जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट की प्रत्याशी निर्मला देवी के चुनाव प्रचार में स्टार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:36 PM

प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे धौनी के भाई24कोडपी26प्रचार अभियान में नरेंद्र सिंह धौनी, प्रत्याशी निर्मला देवी, श्रीकांत यादव व अन्य.प्रतिनिधि, जयनगर. पंचायत चुनाव में इस बार अजब गजब नजारा देखने को मिल रहा है. पहली बार पंचायत स्तर के चुनाव में जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट की प्रत्याशी निर्मला देवी के चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक के रूप में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धौनी पहुंचे. उन्होंने चेहाल, चंद्रपुर, उदालो, हिरोडीह आदि गावों में जनसंपर्क अभियान चलाकर निर्मला देवी के लिए वोट मांगे. उल्लेखनीय है कि निर्मला देवी पूर्व समाजसेवी स्व लाटो महतो की पुत्रवधू, सुभाषचंद्र यादव की बहू व युवा समाजसेवी श्रीकांत यादव की पत्नी है. जनसंपर्क अभियान में सुभाष चंद्र यादव, श्रीकांत यादव, निरज मोदी सहित कई लोग शामिल थे.मुखिया प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क24कोडपी27हिरोडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी ने कोसमाडीह, तेतरियाडीह, हिरोडीह, हरिजन टोला, महेशमराय आदि गांवों में दौरा कर जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मौका दिया, तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर क्षेत्र में खुशहाली लायेंगे.

Next Article

Exit mobile version