बड़ा गुरुद्वारा में भजन कीर्तन व लंगर

बड़ा गुरुद्वारा में भजन कीर्तन व लंगर 25कोडपी8संबोधित करती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी.25कोडपी9लंगर में प्रसाद ग्रहण करती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व नगर पंचायत की उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा.झुमरीतिलैया. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर ताराटांड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में भजन र्कीतन व लंगर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:00 PM

बड़ा गुरुद्वारा में भजन कीर्तन व लंगर 25कोडपी8संबोधित करती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी.25कोडपी9लंगर में प्रसाद ग्रहण करती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व नगर पंचायत की उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा.झुमरीतिलैया. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर ताराटांड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में भजन र्कीतन व लंगर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका. उन्होंने सिख समाज के लोगों को प्रकाशोत्सव की बधाई देते हुए लंगर चखा़ मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष उमेश सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, सरदार मुंशी सिंह, हरजीत सिंह सलूजा, यशपाल भाटिया, जसवीर कौर, सतपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, अशोक सलूजा आदि थे. इस मौके पर समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, नगर पर्षद के अध्यक्ष उमेश सिंह, नगर पंचायत की उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया. वहीं प्रकाशोत्व को लेकर सुबह सात बजे से ही पंजाब से आये रागी जत्था की ओर से शबद कीर्तन पेश किया गया. सामूहिक अरदास भी हुआ. प्रकाशोत्व को लेकर गुरुद्वारा को सजाया गया है़ देर रात कई कार्यक्रम होंगे़

Next Article

Exit mobile version