दाल की मात्रा कम, सब्जी है नदारत
दाल की मात्रा कम, सब्जी है नदारतजिले में ऐसे चल रहा है मध्याह्न भोजन 25कोडपी14ग्राशिस अध्यक्ष विनोद साव.25कोडपी15ब्लैक बोर्ड में दर्शायी गयी शिक्षकों की उपस्थिति.25कोडपी16्रनौनिहालों के थाली में भात के साथ नाम मात्र का दाल, सब्जी नदारत.25कोडपी17छात्रा चांदनी कुमारी, जिसे बुधवार को नहीं मिला भोजन.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. कोडरमा जिले में मध्याह्न भोजन का हाल जानना […]
दाल की मात्रा कम, सब्जी है नदारतजिले में ऐसे चल रहा है मध्याह्न भोजन 25कोडपी14ग्राशिस अध्यक्ष विनोद साव.25कोडपी15ब्लैक बोर्ड में दर्शायी गयी शिक्षकों की उपस्थिति.25कोडपी16्रनौनिहालों के थाली में भात के साथ नाम मात्र का दाल, सब्जी नदारत.25कोडपी17छात्रा चांदनी कुमारी, जिसे बुधवार को नहीं मिला भोजन.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. कोडरमा जिले में मध्याह्न भोजन का हाल जानना हो, तो लोकाई स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आ सकते हैं. यहां पर मध्याह्न भोजन के नाम पर लूट मची है. स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों के साथ मध्याह्न भोजन के नाम पर सिर्फ चावल ही परोसा जाता है, जबकि दाल मात्र नाम का ही दिया जाता है. सब्जी का आशा ही करना बेकार होगा. स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब इस प्रतिनिधि ने इस स्कूल के मध्याह्न भोजन का पड़ताल किया, तो नजारे ही कुछ और ही दिखे. बुधवार दोपहर एक बजे स्कूल के कुछ बच्चे थाली में भात और नाम मात्र का दाल लेकर अपने बैग उठाये घर की ओर जा रहे थे. बच्चों से जब मध्याह्न भोजन के बारे में जानकारी ली, तो उन्होंने सीधे थाली दिखा दिया. पूछने पर उन्होंने बताया कि आज 91 बच्चे विद्यालय में उपस्थित थे. मगर खाना 70 का ही बना. उसपर भी उन्हें दाल भात सब्जी की जगह भात के ऊपर नाम मात्र का दाल ही दिया गया. सप्तम वर्ग की छात्रा चांदनी कुमारी, द्वितीय वर्ग के सूरज कुमार, अष्टम की प्रिति कुमारी समेत पांच बच्चों को भोजन भी नसीब नहीं हुआ. पूछने पर बच्चों ने बताया कि खाना खत्म होने के कारण उन्हें भोजन नहीं दिया गया. कई शिक्षक गायब मिलेविद्यालय पहुंचने पर पता चला की विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार झा विभागीय कार्य से मुख्यालय गये हुए हैं. यहां सचिव समेत छह शिक्षक पदास्थापित है, जिसमें से उपस्थित पंजी के अनुसार शिक्षिका किरण कुमारी और शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा के बारे में पता चला की वे छुट्टी पर हैं. इसके बाद भी मात्र दो शिक्षक तरुण कुमार नंदी और अभिषेक कुमार सिन्हा ही उपस्थित पाये गये. पूछने पर अन्य शिक्षकों के बारे में बताया गया कि वे अभी ही निकले है. गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय के नामांकित छात्रों की संख्या 148 है.सीआरपी थे मौजूद, फिर भी पर्याप्त भोजन नहींदूसरे कक्ष में सीआरपी अभिषेक मंडल मिले उनसे जब मध्याह्न भोजन की स्थिति से अवगत कराया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. जबकि वे रसोई घर के बगल स्थित कक्ष में ही बैठे थे. बाद में उन्होंने कहा कि ऐसे स्थिति दुबारा नहीं होगी. पूरी गुणवत्ता के साथ बच्चों को भोजन दिया जायेगा.संयोजिका रहती है नदारतग्रामीणों ने बताया कि यहां की संयोजिका सरिता देवी विद्यालय काफी कम आती है और ग्राशिस अध्यक्ष विनोद साव पंचायत चुनाव में व्यस्त है. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिनके भरोसे मध्याह्न भोजन कि जिम्मेवारी है वे अपने जिम्मेवारियों को किस तरह निभा रहे हैं.प्राइवेट स्कूल के बच्चे खा जाते हैं भोजन : अध्यक्षअध्यक्ष विनोद साव ने कहा कि वह दाल और सब्जी देकर गया था. सब्जी क्यों नहीं बना इसके बारे में कह नहीं सकते है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पर्याप्त भोजन दिया जाता है, मगर बगल के एक निजी विद्यालय के बच्चे मध्याह्न भोजन बंटने के समय आ जाते हैं, जिसके कारण खाना घट जाता है.कार्रवाई करेंगे : डीएसइडीएसइ पीवी शाही ने कहा कि मामला गंभीर है. सीआरपी को पूरी जांच करने का निर्देश दिया गया है. यदि जरूरत पड़ा तो ग्राशिस को भंग किया जायेगा.