उत्क्रमित मध्य वद्यिालय की निरीक्षण, अनियमितता उजागर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय की निरीक्षण, अनियमितता उजागर26कोडपी21विद्यालय में व्याप्त गंदगी26कोडपी22निर्माण कार्य का निरीक्षण करते डीएसई पीवी शाही26कोडपी23विद्यालय का रसोई घर जहां आज चुल्हा भी नहीं जला.हेडलाइन…छह पारा शिक्षक के वेतन पर रोक प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहरवाटांड़ का निरीक्षण गुरुवार को डीएसइ पीवी शाही ने किया. औचक निरीक्षण के दौरान […]
उत्क्रमित मध्य विद्यालय की निरीक्षण, अनियमितता उजागर26कोडपी21विद्यालय में व्याप्त गंदगी26कोडपी22निर्माण कार्य का निरीक्षण करते डीएसई पीवी शाही26कोडपी23विद्यालय का रसोई घर जहां आज चुल्हा भी नहीं जला.हेडलाइन…छह पारा शिक्षक के वेतन पर रोक प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहरवाटांड़ का निरीक्षण गुरुवार को डीएसइ पीवी शाही ने किया. औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में व्याप्त कमियां खुल कर नजर आयी. जगह- जगह पर गंदगी फैली हुई थी. वहीं विद्यालय के सभी शिक्षक गप करते पाये गये और तो और सुबह साढे नौ बजे तक बच्चों का स्कूल आना जारी रहा. जिसे देख डीएसइ ने खासी नराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी. यहां डीएसई को कई चौकाने वाली बाते भी देखने को मिली. औचक निरीक्षण में पाया गया कि साढे 9 बजे सुबह तक बच्चो की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. वहीं शौचालय व चापानल के समीप गंदगी और झाड़ी का अंबार था. यहां तक कि वर्ग प्रथम और द्वितीय के बच्चे बिना दरी के जमीन में बैठे पाये गये. भवन निर्माण का कार्य भी अधूरा पाया गया. साथ ही साथ मध्याह्न भोजन भी बंद था. कुल मिलाकर कहा जाय तो उक्त विद्यालय में डीएसई को हर ओर अनियमितता ही नजर आयी. जिससे डीएसइ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए वहीं विद्यालय के सभी छह पारा शिक्षकों का वेतन बंद करने और विद्यालय सचिव गीता चौरसिया पर भी आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. बच्चों की पोशाक में भी हेराफेरीडीएसई के निरीक्षण में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में स्कूली बच्चों के बीच पोशाक वितरण के लिए एक लाख 12 हजार 8 सौ रुपये आवंटित किया गया था. राशि की निकासी कर ली गयी. मगर अभी तक पोशाक का वितरण नहीं किया गया. डीएसइ श्री शाही ने बताया कि विद्यालय में घोर लापरवाही बरती जा रही है. कुछ भी सही नहीं है. जांच चल रही है, दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.