देश को नरेंद्र मोदी की जरूरत

कोडरमा/डोमचांच : डोमचांच इंटर कॉलेज में बुधवार को भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये गये. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है. इस समय देश की एकता, अखंडता व स्वाभिमान की रक्षा खतरे में है. इसे भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 2:08 AM

कोडरमा/डोमचांच : डोमचांच इंटर कॉलेज में बुधवार को भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये गये. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है.

इस समय देश की एकता, अखंडता व स्वाभिमान की रक्षा खतरे में है. इसे भाजपा ही बचा सकती है. मजबूत इच्छा शक्ति के सहारे ही देश में परिवर्तन लाया जा सकता है. कांग्रेस के पास इच्छा शक्ति का अभाव है.

श्री मुंडा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा : हमें क्या करना है, यह निश्चित करें. श्री मुंडा ने कहा कि देश आजादी के बाद से कांग्रेस को ङोल रहा है. उन्होंने जनता से इस बार सोच-समझ कर वोट डालने को कहा. पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जांच एजेंसी को हद में रहने के लिए एक पीएम को बोलना पड़ता है, इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है.

भाजपा की सरकार में ऐसी स्थिति नहीं दिखेगी. उन्होंने कहा कि हम पाक को भी और मुल्क के गद्दारों को भी जवाब देंगे. महंगाई व भ्रष्टाचार के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने की व संचालन महामंत्री शिवेंद्र नारायण ने किया.

Next Article

Exit mobile version