नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक

नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक 28कोडपी26युवक.कोडरमा. ट्रेन में यात्रा के दौरान एक युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार बन गया. बोकारो के सेक्टर 9 निवासी आनंद कुमार को शनिवार को अधिकारियों की टीम ने कोडरमा के सोंदेडीह से लाकर सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक ने बताया कि वह बोकारो से अपनी बहन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:54 PM

नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक 28कोडपी26युवक.कोडरमा. ट्रेन में यात्रा के दौरान एक युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार बन गया. बोकारो के सेक्टर 9 निवासी आनंद कुमार को शनिवार को अधिकारियों की टीम ने कोडरमा के सोंदेडीह से लाकर सदर अस्पताल में भरती कराया. युवक ने बताया कि वह बोकारो से अपनी बहन के यहां बनारस जाने के लिए निकला था. मुगलसराय से बनारस जाने के लिए जिस ट्रेन में वह सवार था, उसमें उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया गया. इसके बाद उसे कुछ पता नहीं. युवक के सामान के अलावा अंगूठी व सोने का चेन गायब है. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि शनिवार को मतदान का जायजा लेने के लिए वे सोंदेडीह से गुजर रहे थे. इसी दौरान उक्त युवक घायल अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने गलत फहमी में उसकी पिटायी कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version