profilePicture

एड्स का ज्ञान बचाये जान

विश्व एड्स दिवस : सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकली कोडरमा बाजार : विश्व एड्स दिवस के मौके पर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डाॅ मधुबाला राणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल लोगों ने कोडरमा बाजार का भ्रमण कर लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:08 AM
विश्व एड्स दिवस : सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकली
कोडरमा बाजार : विश्व एड्स दिवस के मौके पर मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डाॅ मधुबाला राणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल लोगों ने कोडरमा बाजार का भ्रमण कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया.
इस दौरान एड्स का ज्ञान बचाये जान सहित कई नारे लगाये गये. बाद में अस्पताल परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर सीएस डॉ मधुबाला राणा ने कहा कि एड्स लाइलाज है़ इसके प्रति जागरूकता ही बचाव का एक मात्र तरीका है. लोग जाने-अनजाने में इस रोग की चपेट में आ जाते हैं.
एड्स रोगियों से घृणा नहीं, बल्कि उन्हें सहानुभूति की जरूरत है.आम तौर पर समाज के लोग एड्स पीड़ितों के साथ बात करने से भी परहेज करते हैं, जबकि यह छुआछूत की बीमारी नहीं है. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ आरएसपी सिंह, डाॅ आरएल रजक, डाॅ शरद कुमार, डीपीएम समरेश सिंह, महिला काउंसलर सुनीता कुमारी, रेयाज अहमद आदि मौजूद थे.
जागरूकता शिविर लगा
कोडरमा.जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस के मौके पर चाराडीह पंचायत भवन में एड्स जागरूकता शिविर लगाया गया. इस दौरान प्राधिकार के सचिव श्यामनंदन तिवारी, सिविल जज जूनियर डिवीजन विवेक कुमार व कमलेश देहरा ने अपने-अपने विचार रखे.
इस दौरान प्राधिकार के सचिव श्याम नंदन तिवारी ने कहा कि एड्स लाइलाज बीमारी है, लेकिन छुआछूत वाली बीमारी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने घरेलू हिंसा के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. मौके पर अशोक कुमार यादव, मनी कुमारी, दर्शनी, सरजू ठाकुर, मित्तन तुरी, उमेश तुरी, मालती देवी, उषा देवी आदि थे. अध्यक्षता मुखिया महेश यादव ने की व संचालन बालेश्वर राम ने किया़

Next Article

Exit mobile version