जल्द रोकें ब्लू स्टोन का अवैध खनन

जल्द रोकें ब्लू स्टोन का अवैध खनन फोटो – 2 कोडपी 18अवैध खनन को लेकर बैठक करते उपायुक्त छवि रंजन प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिले में चल रहे ब्लू स्टोन व अन्य पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिस भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:04 PM

जल्द रोकें ब्लू स्टोन का अवैध खनन फोटो – 2 कोडपी 18अवैध खनन को लेकर बैठक करते उपायुक्त छवि रंजन प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिले में चल रहे ब्लू स्टोन व अन्य पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिस भी व्यक्ति द्वारा लोकाई इंदरवा में ब्लू स्टोन का अवैध खनन कराया जा रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन में लगे उपकरण को भी जब्त करें. उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो सप्ताह का समय दिया. उपायुक्त ने साफ कहा कि दो सप्ताह के अंदर अवैध खनन बंद कराये. बैठक के दौरान बताया गया कि यहां छापामारी के बाद लोगों का विरोध होता है इस पर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करें और अगर इसके बाद भी अवैध खनन नहीं रुकता है, तो उस क्षेत्र में धारा 144 लगा कर कार्रवाई की जाये. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन कार्रवाई करने से पूर्व जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों से वार्ता करेगी तथा उसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करेगी ताकि उन्हें वैकल्पिक जीविकोेपार्जन मिल सके. उपायुक्त ने कहा कि जिले के झरीटांड, इंदरवा, लोकाई में भारी संख्या में अवैध उत्खनन की जानकारी है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. इस संदर्भ में उच्च स्तरीय निर्णय भी लिया जा चुका है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थाना प्रभारी एवं रेंजर ग्रामीणों के बीच जाकर ग्राम सभा करें और उन्हें सही क्षेत्र की ओर प्रेरित करें. बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी एमके सिंह , अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुबोध कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राजेश लकड़ा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मदन मोहन सिंह, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार जैसल, एसीएफ बी.बी. सिन्हा, कोडरमा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. हवा में रह जाते हैं आदेश, बैरंग लौटती है टीमइंदरवा लोकाई क्षेत्र में ब्लू स्टोन के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देना यह कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाकर अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करने के लिए रणनीति बनायी गयी. पिछले माह उपायुक्त ने भी ब्लूस्टोन के अवैध खनन को लेकर जायजा लिया. बाद में अधिकारियों की टीम कार्रवाई के लिए गयी, पर न तो कोई गिरफ्तारी हो सकी और न ही अवैध खनन में लगे सामान को बड़े मात्रा में जब्त किया जा सका. इससे पहले भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति होते रही है अब मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद में जाने के बाद सीएम के मुख्य सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने उपायुक्त की अध्यक्षता में टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके बाद इस मुद्दे पर जिला प्रशासन गंभीर तो दिख रहा है पर अब देखना है कि यह गंभीरता कार्रवाई के दौरान कितनी टीम पाती है.

Next Article

Exit mobile version