…बेसब्री से है छह दिसंबर का इंतजार

…बेसब्री से है छह दिसंबर का इंतजार प्रतिनिधि, जयनगर. प्रखंड की कुल 23 पंचायतों से मुखिया व पंसस तथा तीन जिला परिषद सीटों से चुनाव लड़े प्रत्याशियों का अब छह दिसंबर को होनेवाली मतगणना के इंतजार में सोते- जागते कांटे नहीं कटती ये दिन और रात… गीत गुनगना रहे हैं. इनका दिन चौक चौराहे पर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:41 PM

…बेसब्री से है छह दिसंबर का इंतजार प्रतिनिधि, जयनगर. प्रखंड की कुल 23 पंचायतों से मुखिया व पंसस तथा तीन जिला परिषद सीटों से चुनाव लड़े प्रत्याशियों का अब छह दिसंबर को होनेवाली मतगणना के इंतजार में सोते- जागते कांटे नहीं कटती ये दिन और रात… गीत गुनगना रहे हैं. इनका दिन चौक चौराहे पर, चाय पान की दुकानों पर जीत की गणित जोड़ने में बीत रहा है. मगर रातों को इन्हें शायद ही नींद आती हो. कई प्रत्याशियों ने अभी से ही अपनी हार मान ली है, तो कई अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं . वहीं कई प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर मान रहे हैं. कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो दूसरे का खेल बिगाड़ने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे प्रत्याशी अपनी जीत से ज्यादा किसी की हार की खुशी मनाने को तैयार बैठे हैं. कौन जीतेगा, कौन हारेगा इसका फैसला छह दिसंबर को होगा. फिलहाल सबकी किस्मत खनन संस्थान स्थित वज्रगृह में रखी मतपेटियों में बंद है.कई दिग्गजों की साख दावं परइस पंचायत चुनाव में कई पूर्व जिप सदस्य, पूर्व मुखिया व कई दिग्गजों की साख दांव पर है. ऐसी पंचायतों में सतडीहा, हिरोडीह, पिपचो, तमाय, जयनगर पश्चिमी, जयनगर पूर्वी जिला परिषद सीट भाग संख्या 10 शामिल है. वहीं चंदवारा पूर्वी जिला परिषद सीट भाग संख्या सात से राजनीति के चार दिग्गजों के साथ युवाओं के लोकप्रिय ने भी चुनाव लड़ा है. इसमें से एक भाकपा, एक माले, एक भाजपा तथा एक कांगे्रस से सीधे तौर पर जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version