एमओ की देखरेख में हुआ अनाज वितरण
एमओ की देखरेख में हुआ अनाज वितरण 3कोडपी15पीडीएस दुकान पर पणन पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. तिलैया बस्ती स्थित वार्ड नंबर दो जनवितरण प्रणाली विक्रेता जागेश्वर रजक के जेल चले जाने पर गुरुवार को पणन सचिव सह प्रभारी एमओ अभिषेक आनंद की देखरेख में कार्डधारियो के बीच राशन का विततरण किया गया. उल्लेखनीय है कि कुछ […]
एमओ की देखरेख में हुआ अनाज वितरण 3कोडपी15पीडीएस दुकान पर पणन पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. तिलैया बस्ती स्थित वार्ड नंबर दो जनवितरण प्रणाली विक्रेता जागेश्वर रजक के जेल चले जाने पर गुरुवार को पणन सचिव सह प्रभारी एमओ अभिषेक आनंद की देखरेख में कार्डधारियो के बीच राशन का विततरण किया गया. उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व तिलैया बस्ती में खराब अंडे के कारण 150 बच्चे बीमार हो गये थे. इसी प्रक्करण में विद्यालय के ग्रासिश अध्यक्ष जागेश्वर रजक को अभियुक्त बनाया गया था. वह पीडीएस की दुकान भी चलाता था. मामले में तिलैया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को जागेश्वर रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद ग्राहकों को परेशानी न हो इसको लेकर आपूर्ति पदाधिकारी की देखरेख में वितरण किया गया. वितरण के उपरांत श्री आनंद ने बिरोहोरों की शिकायत पर पीडीएस दुकानदार नारायण यादव की दुकान की जांच की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिरहोरों द्वारा शिकायत मिली है कि उन्हें समय पर राशन नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाये जाने पर डीलर पर कार्रवाई के लिए एसडीओ को पत्र लिखेंगे.