जयनगर के 121 बूथों पर 64.08 प्रतिशत मतदान

बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जयनगर प्रखंड के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी थी़

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:35 PM

जयनगर. बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जयनगर प्रखंड के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी थी़ सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक लोगों ने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने अपने पसंदीदा दल व नेता के पक्ष में मतदान करते हुए विकास करने वाले प्रतिनिधि को चुनने का प्रयास किया़ मतदाताओं ने बातचीत के दौरान बताया कि सड़क, शिक्षा, सुरक्षा और विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने वाले के पक्ष में मतदान किया है़ इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी थी़ सभी बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था की गयी थी़ सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन विभिन्न बूथों का भ्रमण करते हुए देखे गये. मतदान को लेकर महिलाओं तथा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया़ सुबह 11 बजे तक 31.64 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 48.24 प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक 59.91 प्रतिशत मतदान हुआ़ कुल एक लाख 21 हजार 205 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ इनमें से कई अनुपस्थित रहने के कारण अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रहे़ सभी प्रत्याशियों ने भी अपने अपने बूथों पर मतदान किया़ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गौतम कुमार ने बताया कि जयनगर के कुल 121 बूथों पर 64.08 प्रतिशत मतदान हुआ़, जिसमें 36950 महिलाएं व 28476 पुरुष मतदाता शामिल है़ं

ककरचोली में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

प्रखंड के ककरचोली के ग्रामीणों ने मतदान के दिन सड़क निर्माण को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया़ इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रही़ सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर मतदान चालू कराया़ ग्रामीणों का कहना था कि उनका गांव टापू बन गया है. एक तरफ रेलवे घेराबंदी की गयी है, तो दूसरी तरफ नदी है़ यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए सड़क नहीं है़ पांच वर्ष में जनप्रतिनिधियों ने कभी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया़ जब तक ककरचोली आंगनबाड़ी केंद्र से महुआटांड़ तक कालीकरण सड़क का निर्माण, अक्तो नदी ककरचोली घाट पर पुल का निर्माण, नल जल योजनाओं का क्रियान्वयन व रेलवे अंडर पास का निर्माण नहीं होगा, तब तक वे लोग मतदान नहीं करेंगे़ बाद में बीडीओ श्री कुमार द्वारा ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया़ उन्होंने डीडीसी से दूरभाष पर बात की़ डीडीसी ने कहा कि उक्त कार्य आचार संहिता के समाप्त होते ही शुरू कर दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version