विवाह के बंधन में बंधे प्रेमी युगल

मरकच्चो : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से एक सप्ताह पूर्व फरार हुए दो प्रेमी युगल के वापस लौटने पर स्थानीय पुलिस व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दोनों की सहमति से थाना परिसर स्थित मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह रचाया गया. जानकारी के मुताबिक चोपनाडीह पंचायत के बभनडीहा निवासी 21 वर्षीय प्रवीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 2:36 AM
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से एक सप्ताह पूर्व फरार हुए दो प्रेमी युगल के वापस लौटने पर स्थानीय पुलिस व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दोनों की सहमति से थाना परिसर स्थित मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह रचाया गया.
जानकारी के मुताबिक चोपनाडीह पंचायत के बभनडीहा निवासी 21 वर्षीय प्रवीण कुमार साव व झलकडीह निवासी 18 वर्षीय रूमा कुमारी के बीच पिछले दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गत 26 नवंबर को दोनो फरार हो गये थे. बाद में परिजनों के दबाव पर तीन दिसंबर को दोनों वापस लौटे. परिजन उसे थाना ले गये. जहां दोनो परिवारों की सहमति के बाद उनका विवाह कराया गया. मौके पर राजू रविदास, अनेश्वर सिंह, मंजूर आलम, शंकर यादव सहित कई लोग मौजूद थे