पंचायत भवन फुलवरिया में लगी कार्यशाला

पंचायत भवन फुलवरिया में लगी कार्यशाला कोडरमा. दलित विकास बिंदु के तत्वाधान में व ऑक्सफेम इंडिया के सहयोग से जिलास्तरीय वन अधिकार समिति व हितधारक के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. पंचायत भवन फुलवरिया में आयोजित कार्यशाला में वन अधिकार अधिनियम 2006 पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर जिलास्तरीय वन अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:45 PM

पंचायत भवन फुलवरिया में लगी कार्यशाला कोडरमा. दलित विकास बिंदु के तत्वाधान में व ऑक्सफेम इंडिया के सहयोग से जिलास्तरीय वन अधिकार समिति व हितधारक के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. पंचायत भवन फुलवरिया में आयोजित कार्यशाला में वन अधिकार अधिनियम 2006 पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर जिलास्तरीय वन अधिकार समिति के नंद किशोर मुर्मू व झारखंडी टुडू, उप मुखिया सरयू सिंह के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्था समर्पण के संतोष कुमार, मैरीन किस्कू, भिखारी आदि शामिल हुए. अध्यक्षता कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार ने की. संजय कुमार ने संस्था के क्रियाकलाप व बैठक की उद्देश्य पर चर्चा की. साथ ही वन अधिकार समिति की भूमिका आवेदन की प्रक्रिया, सामुदायिक वन अधिकार की प्रक्रिया को व्यापक स्तर पर चलाने के लिए सामुदायिक की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. मौके पर राम दिनेश सिंह, गिरिश सिंंह, मिथलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version