चोपनाडीह में गेहूं का बीज वितरित

चोपनाडीह में गेहूं का बीज वितरित मरकच्चो.आदर्श पंचायत चोपनाडीह में पूर्वोतर भारत वित्तीय हरित क्रांति विस्तार के तहत करीब 250 से अधिक किसानों को 100 हेक्टेयर में गेहूं प्रत्यक्षण के लिए फसल पद्धति प्रणाली व कलस्टर प्रत्येक्षण के तहत करीब 100 क्विंटल गेहूं बीज का वितरण किया गया. साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:45 PM

चोपनाडीह में गेहूं का बीज वितरित मरकच्चो.आदर्श पंचायत चोपनाडीह में पूर्वोतर भारत वित्तीय हरित क्रांति विस्तार के तहत करीब 250 से अधिक किसानों को 100 हेक्टेयर में गेहूं प्रत्यक्षण के लिए फसल पद्धति प्रणाली व कलस्टर प्रत्येक्षण के तहत करीब 100 क्विंटल गेहूं बीज का वितरण किया गया. साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मसूर के बीज प्रत्येक्षण हेतू 30 हेक्टेयर भूमि के लिए 9 क्विंटल बीज का वितरण किया गया. बीटीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि दलहन उत्पादन में वृद्धि के लिए तथा दलहन उत्पाद की कमी को पूरा करने के लिए नयी तकनीक के रूप में किसानों को पहली बार प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत बीज का वितरण किया गया है. मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार सिंंह, जनसेवक सनोज यादव, पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ राय, किसान मित्र राजकुमार यादव, सुदामा राणा, अकरम अंसारी, बंशी रजक, रामचंद्र यादव, मुकेश यादव, जगदीश यादव व अन्य किसान मौजूद थे.