विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित 5कोडपी13. विजेता को सम्मानित करते निदेशक अनिल कुमार.कोडरमा. स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडी में अंतरवर्गीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने मनुष्य पर अपने विचार रखे. प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से सप्तम व नवम विजेता रहे. जबकि सबसे अच्छा भाषण देने का पुरस्कार वर्ग दशम के विशाल सोनी […]
विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित 5कोडपी13. विजेता को सम्मानित करते निदेशक अनिल कुमार.कोडरमा. स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडी में अंतरवर्गीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने मनुष्य पर अपने विचार रखे. प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से सप्तम व नवम विजेता रहे. जबकि सबसे अच्छा भाषण देने का पुरस्कार वर्ग दशम के विशाल सोनी को मिला. निदेशक अनिल कुमार ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर प्राचार्य नीरज कुमार, शिक्षक राधेश्याम पंडित, अरविंद नाग, सुभम मगधिया, बृंद वासिनी सिंह, संतोषी आदि मौजूद थे.