उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज 5कोडपी17. खनन संस्थान में लगाए गए मेटल डिटेक्टर.खनन संस्थान में आज होगी मतगणना, मेटल डिटेक्टर लगाये गयेसुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी मतगणना 12 जिला परिषद सीटों के लिए 104 उम्मीदवारों ने लड़ा है चुनावकोडरमा. आखिर जिस घड़ी का इंतजार था वह आ गया. पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना रविवार को खनन संस्थान कोडरमा में होगी. जिले के छह प्रखंडों में 22 व 28 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद से ही प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें जहां तेज हो गयी थी, वहीं रविवार को आनेवाले परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के साथ आमलोगों में भी दिलचस्पी है. जिला परिषद के सीटों पर तो कड़ा मुकाबला होगा ही गांव की सरकार मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवारों के बीच भी जंग दिखी है. आखिर किसके सिर पर ताज सजेगा. इसका फैसला रविवार को होगा. खनन संस्थान में मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगा. छह प्रखंडों के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाये गये हैं. सतगावां, कोडरमा, डोमचांच, जयनगर व चंदवारा के लिए 14-14 टेबुल तो मरकच्चो के लिए 16 टेबुल के माध्यम से मतगणना होगी. यानी कुल 86 टेबुल के माध्यम से मतगणना का कार्य संपन्न होगा. इसके अलावा छह प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी का टेबल अलग से लगेगा. संभावना जतायी जा रही है कि जिला परिषद की सीटों का परिणाम दिन के एक बजे के बाद ही आना शुरू होगा. सबसे पहले वार्ड सदस्य पद की मतगणना होगी. इसके बाद पंसस व मुखिया व अंत में जिला परिषद सदस्य पद की मतगणना होगी. संबंधित प्रखंडों के बूथ संख्या एक से मतगणना की शुरुआत की जायेगी. रात आठ बजे तक मतगणना का कार्य होगा. अगर किसी पंचायत की मतगणना अधूरी रह गयी हो, तो उसे पूरा करने के बाद ही रात में मतगणना रोकी जायेगी. इसके बाद अगले दिन यानी सोमवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. इधर, खनन संस्थान में मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चारों ओर से बैरेकेडिंग की गयी है. यही नहीं तीन मेटल डिटेक्टर अलग-अलग गेट पर लगाये गये हैं. इनके द्वारा ही मतगणना कक्ष में प्रवेश होगा. कक्ष के अंदर आपत्तिजनक सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.चुनाव प्रेक्षक भी रहेंगे मौजूद: खनन संस्थान में मतगणना के दौरान चुनाव प्रेक्षक वंदना कुल्लू भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जिलास्तर से वरीय प्रेक्षक डीआरडीए निदेशक किरण बाला को बनाया गया है. इसके अलावा उपायुक्त छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा व अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.2930 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में: इस बार के पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य, पंसस, मुखिया व जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 2930 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिला परिषद की 12 सीटों के लिए कुल 104 उम्मीदवार हैं. प्रथम चरण में संपन्न हुए चुनाव में जिला परिषद के पांच सीटों के लिए 39 उम्मीदवार जिप सदस्य पद के लिए थे, जबकि 291 वार्ड सदस्य पद के लिए 664, 52 पंचायत से मुखिया पद के लिए 292, 56 पंसस क्षेत्र पद के लिए 231 यानि कुल 1226 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जबकि दूसरे चरण में कुल उम्मीदवारों की संख्या 1704 थी. इसमें जिला परिषद की सात सीटों के लिए 65 उम्मीदवार, 441 वार्ड सदस्य सीट के लिए 1043 उम्मीदवार, 56 मुखिया पद के लिए 348 उम्मीदवार, 62 पंसस पद के लिए 248 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.पार्टी जिलाध्यक्षों के साथ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर: पंचायत चुनाव में कुछ राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों की प्रतिष्ठा के साथ ही कई नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इसमें प्रमुख रूप से मरकच्चो-11 से जिप सदस्य पद के लिए चुनाव लड़े झाविमो जिला अध्यक्ष वेदू साव, राजद नेता राजकुमार यादव, मरकच्चो-12 से भाजपा नेता प्रकाश साहा, राजद नेता कैलाश यादव, आजसू नेता मो दानिश, माले नेता एम चंद्रा, डोमचांच तीन से भाकपा माले नेता रामधन यादव, आजसू जिला अध्यक्ष राजकुमार मेहता, प्रमुख शालिनी गुप्ता, पत्थर उद्योग संघ के सचिव सुनील कुमार राम शामिल हैं. वहीं जयनगर के हिरोडीह पंचायत से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्र. यादव ने मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा है. इन प्रत्याशियों के साथ ही कई प्रमुख प्रत्याशियों व नेताओं की पत्नियों की किस्मत का फैसला भी रविवार को होगा.कोडरमा में जुलूस निकालने पर रहेगा प्रतिबंध: एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर झुमरीतिलैया नगर पर्षद व नगर पंचायत कोडरमा में छह दिसंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना संपन्न होने तक विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू की गयी है. इन दोनों क्षेत्रों में धारा 144 लागू करते हुए एसडीओ ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया है. उक्त कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर की गयीहै. इस निर्देश के अनुसार बागीटांड क्षेत्र जिसके पास खनन संस्थान स्थित है वहां भी विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा.
उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज 5कोडपी17. खनन संस्थान में लगाए गए मेटल डिटेक्टर.खनन संस्थान में आज होगी मतगणना, मेटल डिटेक्टर लगाये गयेसुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी मतगणना 12 जिला परिषद सीटों के लिए 104 उम्मीदवारों ने लड़ा है चुनावकोडरमा. आखिर जिस घड़ी का इंतजार था वह आ गया. पंचायत चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement