सबकी सुने, पर ईमानदार को चुनें ने जीत लिया दिल

सबकी सुने, पर ईमानदार को चुनें ने जीत लिया दिल चंदवारा भाग संख्या छह में कांटे की टक्कर में 41 वोटों से जीती अमृता सिंहदूसरे स्थान पर रही नीतू यादव को 4173 मत मिले7 कोडपी 23. चंदवारा भाग संख्या छह से जिप सदस्य निर्वाचित हुई अमृता सिंह.कोडरमा. जिला परिषद सदस्य पद के लिए हुए चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:55 PM

सबकी सुने, पर ईमानदार को चुनें ने जीत लिया दिल चंदवारा भाग संख्या छह में कांटे की टक्कर में 41 वोटों से जीती अमृता सिंहदूसरे स्थान पर रही नीतू यादव को 4173 मत मिले7 कोडपी 23. चंदवारा भाग संख्या छह से जिप सदस्य निर्वाचित हुई अमृता सिंह.कोडरमा. जिला परिषद सदस्य पद के लिए हुए चुनाव का सबसे दिलचस्प मुकाबला अभी तक चंदवारा भाग संख्या छह की सीट पर दिखा. पहले दिन की मतगणना में जहां भाजपा नेता चंद्रभूषण साव की पत्नी पार्वती देवी आगे रही, वहीं दूसरे दिन की मतगणना में कांटे की टक्कर हो गयीऔर सभी को चौंकाते हुए अमृता सिंह ने जीत हासिल कर ली. अमृता सिंह के पति अशोक सिंह ने अपने पिता स्व सीताराम सिंह के चेहरे को सामने रख कर चुनाव लड़ा, जो काम आया. इसके साथ ही उन्होंने नारा दिया था सबकी सुनें, पर ईमानदार को चुनें उसने भी जनता का दिल जीतने का काम किया. अमृता सिंह को कुल 4214 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस नेता लक्ष्मण यादव की बहू नीतू यादव को 4173 मत मिले.दबे कुचलों की आवाज बनूंगी : अमृताचंदवारा भाग संख्या छह से जिप सदस्य के लिए निर्वाचित हुई अमृता सिंह ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि वह दबे कुचले लोगों की आवाज बनूंगी. उन्होंने कहा कि उनके ससुर ने भी समाज सेवा का काम किया और उन्हीं के आदर्शों पर काम किया जायेगा.किसको मिला कितना मत: चंदवारा भाग संख्या छह से विजेता रही अमृता सिंह को 4214, दूसरे स्थान पर रही नीतू यादव को 4173, पार्वती देवी को 4127, रीना कपूर को 3107, कांति देवी को 749, रेणु वर्णवाल को 914, साबिया खानम को 1372 मत मिले. यहां पर कुल मत 19,959 पड़े, जिसमें 1302 रद्द किये गये.

Next Article

Exit mobile version