20 दिन पर भारी पड़ा 20 साल कोडरमा भाग संख्या पांच से अमिता यादव को 3972 मत, 760 मत से जीतीदूसरे स्थान पर रही हेमलता देवी को मिले 3212 मत7 कोडपी 22. अपने पति सुरेश यादव के साथ खुशी का इजहार करती कोडरमा पांच से जिप सदस्य बनी अमिता यादव.कोडरमा. कोडरमा भाग संख्या पांच में जिस राजनीतिक प्रतिद्धंद्वता की लड़ाई चुनाव के पहले दिखी. मतगणना के अंतिम राउंड तक इसी प्रतिद्वंद्वता का नजारा दिखा. एक ही पार्टी कांग्रेस से ताल्लुकात रखते सुरेश यादव की पत्नी अमिता यादव व शंकर यादव की पत्नी हेमलता देवी में पहले कड़ी टक्कर दिखी. फरजाना खातून ने भी अपनी जगह बनाने की कोशिश की, पर आखिरकार अमिता यादव विजेता बनी. चुनाव से पहले इस क्षेत्र में 20 साल बनाम 20 दिन का नारा चर्चा में रहा. कांग्रेस नेता शंकर यादव ने सुरेश यादव पर यह नारा बनाकर चौराहे पर लगाया, पर चुनाव परिणाम में 20 दिन के काम पर 20 साल का संघर्ष भारी पड़ा. सुरेश यादव की पत्नी अमिता यादव 760 मत से विजयी रही. उन्हें 3972 मत मिले, जबकि शंकर यादव की पत्नी हेमलता देवी जो दूसरे स्थान पर रही को 3212 मत मिले.पानी व बिजली की समस्या दूर होगी: अमिताजिप सदस्य अमिता यादव ने कहा कि क्षेत्र को विकसित करने का काम किया जायेगा. उनके क्षेत्र में पानी की किल्लत अधिक है. इसे दूर करने के साथ ही बिजली व शिक्षा व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने पेंशन योजना का लाभ, बदहाल सड़क की स्थिति सुधारने की भी बात कही. उन्होंने जीत दिलाने के लिए जनता का आभार जताया.किसको मिले कितना मत: कोडरमा पांच से विजेता रही अमिता यादव को 3972, दूसरे स्थान पर रही हेमलता देवी को 3212, फरजाना खातून को 3056, इंद्रामणि कुमारी को 1164, कंचन देवी को 768, गीता देवी को 566, गुड़िया कुमारी को 819, बेबी देवी को 539, मंजू देवी को 1202, वीणा देवी को 669, शारदा देवी को 622, सीमा पंडित को 517, संगीता कुमारी को 2442 मत मिले. यहां कुल मत 20633 में 1085 रद्द हुए.
BREAKING NEWS
20 दिन पर भारी पड़ा 20 साल
20 दिन पर भारी पड़ा 20 साल कोडरमा भाग संख्या पांच से अमिता यादव को 3972 मत, 760 मत से जीतीदूसरे स्थान पर रही हेमलता देवी को मिले 3212 मत7 कोडपी 22. अपने पति सुरेश यादव के साथ खुशी का इजहार करती कोडरमा पांच से जिप सदस्य बनी अमिता यादव.कोडरमा. कोडरमा भाग संख्या पांच में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement