11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी खुशी, तो कभी निराशा के भाव नजर आये

कभी खुशी, तो कभी निराशा के भाव नजर आयेफ्लायर…40 घंटे की मतगणना के दौरान प्रत्याशियों में रही उहापोह की स्थिति 8 कोडपी 10…खनन संस्थान में मतगणना कार्य का निरीक्षण करते डीसी छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा.8 कोडपी 30…जयनगर के रूपायडीह पंचायत के मतपेटी में निकले जाली मतपत्र.8 कोडपी 31…डोमचांच तीन का परिणाम सबके लिए […]

कभी खुशी, तो कभी निराशा के भाव नजर आयेफ्लायर…40 घंटे की मतगणना के दौरान प्रत्याशियों में रही उहापोह की स्थिति 8 कोडपी 10…खनन संस्थान में मतगणना कार्य का निरीक्षण करते डीसी छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा.8 कोडपी 30…जयनगर के रूपायडीह पंचायत के मतपेटी में निकले जाली मतपत्र.8 कोडपी 31…डोमचांच तीन का परिणाम सबके लिए चौंकाने वाला होगा. इसी के इंतजार में यहां से जिप सदस्य के प्रत्याशी.8 कोडपी 34…डोमचांच भाग तीन के मतगणना कक्ष के बाहर सुरक्षा देर रात बढ़ा दी गई.—————-खनन संस्थान के अंदर व बाहर का दृश्यबाहर समर्थकों की भीड़, अंदर प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज———प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद आये परिणाम ने कई नये चेहरे सामने लाये. कई पुराने चेहरे भी चुनाव जीत गये हैं. सबसे कड़ा मुकाबला जिला परिषद सदस्य पद की सीटों पर दिखा. सबसे ज्यादा हॉट सीट जिस डोमचांच तीन को माना जा रहा था. वहां की मतगणना मंगलवार शाम साढ़े सात बजे तक जारी थी. वहीं खनन संस्थान के अंदर व बाहर के दृश्य अलग थे. खनन संस्थान के बाहर डोमचांच व जयनगर के प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ थी, तो अंदर मतगणना कक्ष के पास प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज थी. रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना मंगलवार तक कुल 40 घंटे चली. इसके बाद परिणाम सामने आये. इस दौरान उहापोह की स्थिति ने कभी किसी को खुश किया, तो किसी को निराश.देर रात डोमचांच तीन के मतगणना कक्ष की सुरक्षा बढ़ायी गयीडोमचांच तीन जिला परिषद सीट पर शुरुआत से ही वर्तमान जिप सदस्य रामधन यादव, वर्तमान प्रमुख शालिनी गुप्ता व आजसू जिलाध्यक्ष राजकुमार मेहता के बीच कड़ी टक्कर दिखी. कभी कोई आगे हो जाता तो कभी कोई कुछ मत से पीछे. देर रात मतगणना हॉल के बाहर व अंदर की सुरक्षा व्यवस्था 16वें राउंड के बाद बढ़ा दी गयी. जैप के जवानों को अतिरिक्त रूप से तैनात किया गया. जबकि एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद खुद कक्ष के बाहर नजर रखे हुए थे. इधर, मंगलवार को भी उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने मतगणना कार्य का जायजा लिया. जयनगर के रूपायडीह की मतपेटी से निकला जाली मतपत्रजयनगर प्रखंड की जारी मतगणना के दौरान रूपायडीह पंचायत के एक बूथ की मतपेटी से तीन जाली मतपत्र पाया गया. इन मतपत्रों पर मुखिया प्रत्याशी नीतू कुमारी को वोट दिया गया था. निर्वाची पदाधिकारी ने इसकी जानकारी प्रेक्षक को दी. प्रेक्षक ने इस प्रत्याशी पर मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें