कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों से मारपीट, रुपये लूटे
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों से मारपीट, रुपये लूटे मेघातरी दिबौर में अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निर्माण करा रही है अमिताभ कंस्ट्रक्शन कंपनीगोगा गिरोह के सदस्यों पर रंगदारी मंगाने का आरोप, चार मजदूरों को मारपीट कर किया घायलप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार रांची-पटना रोड अंतर्गत मेघातरी दिबौर के पास अंतरराज्यीय चेकनाका का निर्माण कर रही अमिताभ कंस्ट्रक्शन कंपनी से […]
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों से मारपीट, रुपये लूटे मेघातरी दिबौर में अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निर्माण करा रही है अमिताभ कंस्ट्रक्शन कंपनीगोगा गिरोह के सदस्यों पर रंगदारी मंगाने का आरोप, चार मजदूरों को मारपीट कर किया घायलप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार रांची-पटना रोड अंतर्गत मेघातरी दिबौर के पास अंतरराज्यीय चेकनाका का निर्माण कर रही अमिताभ कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने का एक और मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से ना सिर्फ पांच लाख की रंगदारी मांगी है, बल्कि मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे यहां काम रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी की और मजदूरी का पैसा व मोबाइल लूट लिये़ घायल मजदूरों में बबलू दास, मनोज दास, जीतन दास व प्रकाश भुइयां शामिल हैं. इस संबंध में यहां कार्यरत मजदूर प्रदीप दास पिता बंशी दास निवासी बरसोतियाबर ने कोडरमा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि बीती रात करीब पांच लोग साइट पर आये व मारपीट शुरू कर दी. उक्त लोगों ने मालिक से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने की भी बात कही. इन अपराधियों में से मैं तीन को पहचानता हूं. इसमें मुख्य रूप से गोगा सरदार पिता सुरेश राम, कमलेश रजवार, गोला रजवार उर्फ चांडिल समेत पांच लोग शामिल हैं. इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बुधवार को कोडरमा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि अमिताभ कंस्ट्रक्शन से पहले भी मोबाइल पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. इस इलाके में गोगा गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. गोगा पहले भी जेल जा चुका है.
