किरण ने डोर टू डोर जाकर मांगा वोट
किरण ने डोर टू डोर जाकर मांगा वोट फोटो- लावालौंग 3 में जनसंपर्क अभियान में शामिल किरण देवी व उनके समर्थकलावालौंग.हेडुम की मुखिया प्रत्याशी किरण देवी ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली़ उन्होंने कहा कि मुखिया रहते हुए क्षेत्र में विकास के कई काम कराये़ उन्होंने लोगों से एक मौका और देने की अपील की़ […]
किरण ने डोर टू डोर जाकर मांगा वोट फोटो- लावालौंग 3 में जनसंपर्क अभियान में शामिल किरण देवी व उनके समर्थकलावालौंग.हेडुम की मुखिया प्रत्याशी किरण देवी ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली़ उन्होंने कहा कि मुखिया रहते हुए क्षेत्र में विकास के कई काम कराये़ उन्होंने लोगों से एक मौका और देने की अपील की़ उन्होंने घर-घर जाकर भी लोगों से वोट मांगा़ मौके पर शांति देवी, सोनिया देवी, बालो देवी, परवतिया देवी, सुनीता देवी, उमेश यादव, इंद्रदेव ठाकुर, करम गंझू आदि थे़