मतदान को लेकर 14 कलस्टर बनाये गये

मतदान को लेकर 14 कलस्टर बनाये गये हंटरगंज. प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर मतदानकर्मी कलस्टर पर गुरुवार से पहुंचने लगे है़ं प्रखंड में कुल 14 कलस्टर बनाये गये है़ं सीओ जयवर्धन कुमार व बीडीओ मो आफताब अहमद ने गुुरुवार को सभी कलस्टर पर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया़ मतदान कर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

मतदान को लेकर 14 कलस्टर बनाये गये हंटरगंज. प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर मतदानकर्मी कलस्टर पर गुरुवार से पहुंचने लगे है़ं प्रखंड में कुल 14 कलस्टर बनाये गये है़ं सीओ जयवर्धन कुमार व बीडीओ मो आफताब अहमद ने गुुरुवार को सभी कलस्टर पर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया़ मतदान कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया़