अवैध क्रशरों पर रोक लगायें : डीसी
अवैध क्रशरों पर रोक लगायें : डीसी 10कोडपी10अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्त छवि रंजन.जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुईप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अवैध रूप से संचालित क्रशरों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप […]
अवैध क्रशरों पर रोक लगायें : डीसी 10कोडपी10अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्त छवि रंजन.जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुईप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अवैध रूप से संचालित क्रशरों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल में अवैध क्रशरों का संचालन न हो. माइका व ढिबरा के अवैध भंडारण पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि जिले में संचालित अवैध क्रशर को चिह्नित कर सील करें. इसके लिए प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम सप्ताह में एक दिन औचक निरीक्षण कर अवैध क्रशरों को सील करने की कार्रवाई करे. अवैध रूप से पत्थर भंडारण को जब्त कर उस पर प्राथमिकी दर्ज करें. डीसी ने कहा कि डीएफओ व डीएमओ के नेतृत्व में बनी संयुक्त टीम माइका व ढिबरा के भंडारण की जांच करे. अवैध पाये जाने पर शीघ्र कार्रवाई करें. गठित टीम में डीएमओ राजेश लकड़ा के अलावा प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के सीओ व थाना प्रभारी को रखा गया है. मौके पर लिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा, एएसपी नौशाद आलम, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएमओ राजेश लकड़ा आदि थे.