मां काली महोत्सव को लेकर निकली शोभायात्रा
मां काली महोत्सव को लेकर निकली शोभायात्रा 10कोडपी3सजा मां का दरबार.10कोडपी4,5शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व श्रद्धालु.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया धार्मिक संगठन काली मंदिर महिला समिति की ओर से मां काली महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को सामंता काली मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में गाड़ी में मां काली का भव्य दरबार सजाया गया. शोभायात्रा में शामिल […]
मां काली महोत्सव को लेकर निकली शोभायात्रा 10कोडपी3सजा मां का दरबार.10कोडपी4,5शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व श्रद्धालु.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया धार्मिक संगठन काली मंदिर महिला समिति की ओर से मां काली महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को सामंता काली मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में गाड़ी में मां काली का भव्य दरबार सजाया गया. शोभायात्रा में शामिल महिलाएं भजन कीर्तन के साथ अड्डी बंगला व दुर्गा मंडप प्रांगण होते हुए पुन: सामंता काली मंदिर पहुंची. महिलाएं चुनर ओढ़ कर भजन कीर्तन व नृत्य कर रही थी. भजन कलाकारों में राकेश सिंह ने किसने सजाया मैया तुझे, सरोजनी देवी ने गजब की महिमा व सुदेश छाबड़ा ने आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा भजन प्रस्तुत किया. की बोर्ड पर शशि चंदेल, नाल पर विवेक सिंह व पेड पर आनंद मुखर्जी ने संगत दी. महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मां काली की अखंड ज्योत जलायी जायेगी. इसका समापन 12 दिसंबर को संध्या पांच बजे होगा. शोभायात्रा में हेमा ओझा, डाॅ बी रानी, जसवीर कालरा, सविता सेठ, मंजू देवी, किरण देवी, पुष्पा सेठ, मंजू संघई, मीरा सोनी, रीना सिंह, पूनम सेठ, देवमनि देवी, आशा वर्णवाल, पुष्पा सिंह, प्रतिमा सिंह, रूबिता देवी, मीना देवी, रेणु सिन्हा, विद्या देवी, ज्योति जायसवाल, मुकेश सिंह, हृदय नारायण चौधरी, मंजू साव, प्रभु विश्वकर्मा आदि शामिल थे.