विद्यार्थी परिषद ने कपिल सिब्बल का पुतला फूंका

झुमरीतिलैया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को झंडा चौक पर कानून मंत्री कपिल सिब्बल का पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री चंदन पासवान ने किया. ज्ञात हो कि कानून मंत्री ने अपने एक बयान में देश में बढ़ती महंगाई के लिए गरीबों को दोषी ठहराया था.... इसके विरोध में उनका पुतला फूंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 4:35 AM

झुमरीतिलैया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को झंडा चौक पर कानून मंत्री कपिल सिब्बल का पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री चंदन पासवान ने किया. ज्ञात हो कि कानून मंत्री ने अपने एक बयान में देश में बढ़ती महंगाई के लिए गरीबों को दोषी ठहराया था.

इसके विरोध में उनका पुतला फूंका गया. जिला संयोजक सुनील रजक ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार देश से गरीबी मिटाने का वादा करती है, मगर गरीबों को ही मिटाने का काम कर रही है. नगर सह मंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है.

देश के किसान गरीबी से जूझ रहे हैं. ऐसे में कानून मंत्री का यह बयान निंदनीय है. मौके पर नगर सह मंत्री मोहित कुमार, अंकित कुमार, लखन सिंह, धनजीत कुमार, अनिल सिंह, नगर अध्यक्ष राजेंद्र मिष्टकार, प्रतिमा सिन्हा, अभिषेक आदि मौजूद थे.