अल्टो व स्विफ्ट कार में टक्कर, छह लोग घायल
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी में स्विफ्ट कार नं बीआर2के-0963 व अल्टो कार नं जेएच01आर-2280 के बीच टक्कर हो गयी़ हादसे में दोनों कार पर सवार छह लोग घायल हो गये. घायलों में 22 वर्षीय श्रीकांत पिता बीएनपी सिन्हा, 58 वर्षीय बीरेंद्र कुमार, पांच वर्षीय पार्थ, डॉ रजनीकांत, नीतीन कुमार, दीप माला […]
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी में स्विफ्ट कार नं बीआर2के-0963 व अल्टो कार नं जेएच01आर-2280 के बीच टक्कर हो गयी़ हादसे में दोनों कार पर सवार छह लोग घायल हो गये.
घायलों में 22 वर्षीय श्रीकांत पिता बीएनपी सिन्हा, 58 वर्षीय बीरेंद्र कुमार, पांच वर्षीय पार्थ, डॉ रजनीकांत, नीतीन कुमार, दीप माला सिन्हा पति डॉ रजनीकांत शामिल हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स रेफर किया गया. स्विफ्ट कार बिहार की ओर से व अल्टो कार कोडरमा होते हुए बिहार जा रही थी.