बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जगायें

कोडरमा बाजार : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2015 का आयोजन किया गया. उदघाटन डीइओ प्रेम प्रकाश झा ने किया. श्री झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा होती है. इससे आगे चलकर वे अच्छे मुकाम हासिल करते हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 2:09 AM
कोडरमा बाजार : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2015 का आयोजन किया गया. उदघाटन डीइओ प्रेम प्रकाश झा ने किया. श्री झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा होती है. इससे आगे चलकर वे अच्छे मुकाम हासिल करते हैं. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई के दौरान बच्चों में विज्ञान के प्रति और रुचि जगायें.
डीइओ ने विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से इस तरह का आयोजन करने की बात कही. ताकि अधिक से अधिक बच्चे गणित और विज्ञान में रुचि लें. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह ने कहा कि हमें और अधिक लगन से विज्ञान की जानकारी बच्चों को देने की जरूरत है.
कार्यक्रम के जिला समन्वयक व उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के 38 उच्च विद्यालयों के विद्यार्थी 62 प्रदर्शनी के साथ शामिल हुए. प्रदर्शनी का विषय कृषि आपदा प्रबंधन,उद्योग व गणित था. निर्णायक मंडली के सदस्य नूतन सिन्हा, नवल किशोर सिंह, सुदर्शन प्रसाद सिंह व कल्याणी सरकार ने छह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया.
इसमें उच्च विद्यालय कोडरमा से सबसे अधिक तीन आकाश दीप, अभिषेक पांडेय व रंजीत कुमार की प्रदर्शनी के अलावा उउवि उरवां के सिकंदर भुइयां, सीएच प्लस टू उवि के अनवर व उत्क्रमित उवि डुमरडीहा के बबलू यादव की प्रदर्शनी शामिल है. मौके पर रामप्रवेश पांडेय, रेखा सिन्हा, दिनेश गोप, अर्जुन चौधरी, मदन मुरारी सिंह, गिरधर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version