माकपा ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया

कोडरमा बाजार : बिजली व पानी की दर में की गयी वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को माकपा ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया. कोडरमा बाजार स्थित झंडा चौक पर पुतला दहन के पूर्व ध्वजाधारी पहाड़ कोडरमा से पार्टी के सदस्य राज्य सरकार व डीसी के खिलाफ नारे लगाते हुए झंडा चौक पर पहुंचे. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:53 PM
कोडरमा बाजार : बिजली व पानी की दर में की गयी वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को माकपा ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया. कोडरमा बाजार स्थित झंडा चौक पर पुतला दहन के पूर्व ध्वजाधारी पहाड़ कोडरमा से पार्टी के सदस्य राज्य सरकार व डीसी के खिलाफ नारे लगाते हुए झंडा चौक पर पहुंचे.
यहां सभा की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य महेश भारती ने की. जिला सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूंजीपतियों के इशारे पर राज्य की रघुवर सरकार काम कर रही है. बिजली पानी दर में वृद्धि कर जनता के ऊपर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है.
वहीं मरकच्चो के डाक बंगला परिसर से लकड़ी काटे जाने के मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गयी़ मौके पर परमेश्वर यादव, महेंद्र तुरी, रामप्रसाद रविदास, फेकू लाल विद्यार्थी, सुनील मालाकार, मोहमद आजम, कैलाश दास, भोला तुरी, मो असगर, निरज कुमार भारती, विकास कुमार, वरूण कुमार, लक्ष्मण कुमार पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version