नगर पंचायत ने लाभुकों के बीच बांटे रिक्शे

कोडरमा बाजार : आखिरकार गरीबों को रिक्शा मिल ही गया. नगर पंचायत अध्यक्ष मो. शब्बन ने गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के समीप दस लाभुकों के बीच शहरी विकास योजना मद से 90 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त रिक्शे का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने रिक्शा चालकों से परिश्रम कर आर्थिक स्थिति सुधारने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 3:11 AM

कोडरमा बाजार : आखिरकार गरीबों को रिक्शा मिल ही गया. नगर पंचायत अध्यक्ष मो. शब्बन ने गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के समीप दस लाभुकों के बीच शहरी विकास योजना मद से 90 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त रिक्शे का वितरण किया.

इस मौके पर उन्होंने रिक्शा चालकों से परिश्रम कर आर्थिक स्थिति सुधारने की अपील की. उन्होंने कहा कि उक्त सभी रिक्शा चालकों को बाद में वरदी व टूल बॉक्स के लिए दो-दो हजार रुपये दिये जायेंगे.

हालांकि रिक्शा वितरण अभी सिर्फ नगर पंचायत की ओर से किया गया है. नगर पर्षद में अभी भी इसको लेकर सहमति नहीं बन पाई है. नगर पंचायत में रिक्शा वितरण के दौरान उपाध्यक्ष राजेश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सुदर्शन मुमरु, वार्ड पार्षद रूप नारायण पांडेय के अलावा लाभुकों में शुकर दास, रामेश्वर दास, मो. शकील, मोहन पासवान, शंकर पासवान, मो. असगर, अकबर मियां, कृष्णा राम, रियाजुल खान, शिबु तुरिया आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि लाभुकों के बीच रिक्शा वितरण नहीं होने का मामला प्रभात खबर ने पिछले दिनों उठाया था. इसमें बताया गया था कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों की आपसी खींचतान में सूची फाइनल न होने के कारण रिक्शा का वितरण नहीं हो पाया है. ऐसे में सरकार के स्थापना दिवस पर वितरण की योजना धरी की धरी रह गई.

Next Article

Exit mobile version