योजनाओं से गांवों का होगा संपूर्ण विकास

कोडरमा बाजार : गांवों में आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘योजना बनाओ अभियान 2015’ को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. उदघाटन डीआरडीए निदेशक किरण बाला व बीडीओ प्रभाष कुमार दता ने किया. निदेशक किरण बाला ने कहा कि अब जिले के हर गांवों का संपूर्ण विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:31 AM
कोडरमा बाजार : गांवों में आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘योजना बनाओ अभियान 2015’ को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. उदघाटन डीआरडीए निदेशक किरण बाला व बीडीओ प्रभाष कुमार दता ने किया. निदेशक किरण बाला ने कहा कि अब जिले के हर गांवों का संपूर्ण विकास योजना बनाओ अभियान के तहत होगा.
योजना अंतर्गत गांव में ही ग्रामसभा आयोजित कर वहां की जरूरत की योजनाओं को लिया जायेगा. योजना बनाओ अभियान के मुख्य उद्देश्य और विभागों की भूमिका, एसआरटी व महिला स्वंय सहायता समूहों की भूमिका तथा टोला स्तरीय प्लानिंग की प्रक्रिया की जानकारी अधिकारियों ने दी. मौके पर प्रशांत, पीओ मनोज कुमार, तकनीकी सहायक राजदेव प्रसाद, सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ आदि मौजूद थे.
इस प्रकार होगा कार्यक्रम
21 दिसंबर को महिला संगठन प्रतिनिधियो के साथ योजना बनाओ अभियान में उनकी भूमिका पर चर्चा के लिए प्रखंड स्तरीय बैठक होगी. 22 दिसंबर को सभी प्रखंडो में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला,23 दिसंबर से 10 जनवरी तक प्रखंडों में समुदाय आधारित महिला संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, 23 दिसंबर को सभी प्रखंडों में मेला का आयोजन, 24 से 28 दिसंबर तक पंचायत प्लानिंग दल का चयन, चार जनवरी से 13 जनवरी तक पंचायत प्लानिंग दल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 15 जनवरी को सभी पंचायत भवनों में कार्यशाला का आयोजन, 16 जनवरी से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय टोला व गांव स्तरीय प्लानिंग तथा ग्राम सभा से अनुमोदन, एक फरवरी से छह फरवरी तक ग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति द्वारा अनुमोदन, आठ फरवरी से 14 फरवरी तक प्रखंड स्तरीय श्रम बजट बनाना व 28 फरवरी को जिला द्वारा श्रम बजट प्रस्तुत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version