महिलाओं ने शराबखोरी के विरुद्ध रैली निकाली
जयनगर : ग्राम डंडाडीह में सोनिया देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने शराब विरोधी अभियान के तहत शनिवार को चेतावनी रैली निकाली. रैली से पूर्व दुर्गा मंडप में उर्मिला देवी की अध्यक्षता में बैठक कर महिलाओं ने शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का संकल्प लिया. रैली में शामिल महिलाओं ने पूरे गांव का […]
जयनगर : ग्राम डंडाडीह में सोनिया देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने शराब विरोधी अभियान के तहत शनिवार को चेतावनी रैली निकाली. रैली से पूर्व दुर्गा मंडप में उर्मिला देवी की अध्यक्षता में बैठक कर महिलाओं ने शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का संकल्प लिया.
रैली में शामिल महिलाओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया. रैली के दौरान शराब बेचना व पीना बंद करो, शराबी मनुष्य पशु समान आदि नारे लगाये जा रहे थे. सोनिया देवी ने बताया कि शराब के कारण अब तक कई घर बरबाद हो चुके हैं, कई बरबादी की कगार पर है.
मुखिया महेश साव ने कहा कि इस अभियान को पूरा सहयोग मिलेगा. रैली में सहिया विजेता जयसवाल, आरती देवी, हेमंती देवी, पूनम देवी, अंजनी देवी, ङिामला देवी, कंचन देवी, सुमित्र देवी, रेखा देवी, शिवानी देवी, देवकी देवी, रेणु देवी, आरती देवी, सरयू पांडेय आदि थे.