स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनायें : प्राचार्य
कोडरमा : सामाजिक दायित्व के तहत बुधवार को सैनिक स्कूल के एनसीसी विंग के सीनियर व जूनियर कैडेटों ने सफाई अभियान चलाया़ इसके पूर्व कैडेटों को रवाना करते हुए प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपनों को पूरा करना हम सभी का दायित्व है़ उन्होंने कहा […]
कोडरमा : सामाजिक दायित्व के तहत बुधवार को सैनिक स्कूल के एनसीसी विंग के सीनियर व जूनियर कैडेटों ने सफाई अभियान चलाया़ इसके पूर्व कैडेटों को रवाना करते हुए प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपनों को पूरा करना हम सभी का दायित्व है़ उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए़ स्वच्छता के नाम पर सिर्फ औपरचारिकता न निभाएं. दोपहर बाद तीन बजे करीब 200 कैडेटों ने झाड़ू, तलवार व टोकरी लेकर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया़
प्रशासनिक अधिकारी सह समादेशी पदाधिकारी ले़कर्नल एके रजक ने कैडेटों की सराहना की़ अभियान को सफल बनाने में एनसीसी आॅफिसर गुरु प्रसाद परीडा, केसी पांडा, संजय सिंह, ए मुखर्जी, एम पाठक, डी मंडल, जेके सिन्हा, सूबेदार सुरजीत सिंह, हवलदार मनोज कुमार शर्मा, महेश प्रसाद, हिंदी शिक्षक डा़ सीएम पांडेय की भूमिका सराहनीय रही़