बिहारशरीफ से लौट रहा व्यवसायी लापता
भाई से फोन पर कहा, अपराधियों ने लूटपाट कर घाटी में फेंक दिया है प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]
भाई से फोन पर कहा, अपराधियों ने लूटपाट कर घाटी में फेंक दिया है
दिन भर तलाश करती रही पुलिस, नहीं मिला व्यवसायी का कोई सुराग
कोडरमा बाजार : धनबाद के वासेपुर निवासी मुर्गी व्यवसायी मो मुन्ना अपने व्यवसाय को लेकर बिहारशरीफ गया था. पर वह अपने घर नहीं लौटा है़ मुन्ना की तलाश में कोडरमा पुलिस दिन भर घाटी के आसपास जंगल क्षेत्र में खाक छानती रही, पर व्यवसायी का कुछ पता नहीं चल पाया़
कोडरमा पुलिस को लापता व्यवसायी मो मुन्ना के भाई का सोमवार को फोन आया कि उनके भाई लापता हो गये है़ उसने बताया कि मो मुन्ना बीती रात बिहारशरीफ से टाटा सुमो पर सवार होकर धनबाद लौट रहे थे़ इस दौरान रात करीब 8.30 बजे उनके भाई ने फोन पर बताया कि उसके साथ लूटपाट हुई है़ अपराधियों ने उसे चाकू मार कर घायल कर कोडरमा घाटी में फेंक दिया है़
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया़ एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि व्यवसायी के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी़ इसके आधार पर कोडरमा थाना क्षेत्र में स्थ्ति जंगली क्षेत्र में खोजबीन की गयी, पर व्यवसायी का पता नहीं चला़ सुबह में लापता व्यक्ति के भाई ने सूचना दी की उसके भाई ने दुबारा फोन कर यह जानकारी दी है कि वह जंगल में भटक गया है. किधर जाना है, पता नहीं चल रहा है.
पुलिस ने जिस मोबाइल से फोन किया गया था, उसका लोकेशन निकाला तो उक्त मोबाइल का लोकेशन विष्णुगढ़ बगोदर के आसपास बता रहा है़ कोडरमा पुलिस ने वहां की पुलिस को भी इस बात की सूचना दी है़