जरूरत के अनुसार योजनाओं का चयन करें
कोडरमा बाजार : योजना बनाओ अभियान को लेकर मीडिया व एनजीओ के साथ जनसम्पर्क विभाग कोडरमा की आेर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश ने कहा कि योजना बनाने के साथ-साथ उसे धरातल पर उतारना भी जरूरी है़ इसके लिए सभी का साथ जरूरी है. मीडिया व एनजीओ ही वास्तविक […]
कोडरमा बाजार : योजना बनाओ अभियान को लेकर मीडिया व एनजीओ के साथ जनसम्पर्क विभाग कोडरमा की आेर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश ने कहा कि योजना बनाने के साथ-साथ उसे धरातल पर उतारना भी जरूरी है़ इसके लिए सभी का साथ जरूरी है. मीडिया व एनजीओ ही वास्तविक रूप से योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोगी होते हैं.
श्री प्रकाश ने कहा कि अच्छी योजनाओं को लागू किया जाना इस बात पर निर्भर करता है कि किस प्रकार इसका संचालन होता है.
उन्होंने कहा कि अब योजनाएं धरातल पर बनेंगी, जिसमें जमीनी लोगों का उत्थान होगा. ग्रामीण अपनी जरूरत के अनुसार योजना तैयार करेगें. योजना बनाओ अभियान में पंचायत योजना टीम के गठन में एक रोजगार सेवक, दो वार्ड सदस्य, एक जलच्छाजन समिति के सदस्य, एक स्वयं सहायता समूह के सदस्य कुल पांच सदस्यों की टीम होगी, जो स्थानीय स्तर पर योजना तैयार करने का कार्य करेंगी.
ग्रामसभा से पारित होने के बाद प्रशासनिक अनुमोदन फलस्वरूप प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा जायेगा. कार्यशाला में पीओ मनोज कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
