जिले में 64114 बच्चों को दी जायेगी खुराक

झुमरीतिलैया : प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र कोडरमा में जनवरी में पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया़ इसमें एएनएम, पर्यवेक्षक व डिपो होल्डर शामिल हुए़ प्रशिक्षक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि जनवरी में 17,18 व 19 तारीख को कोडरमा शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के शून्य से 5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:53 AM
झुमरीतिलैया : प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र कोडरमा में जनवरी में पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया़ इसमें एएनएम, पर्यवेक्षक व डिपो होल्डर शामिल हुए़
प्रशिक्षक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि जनवरी में 17,18 व 19 तारीख को कोडरमा शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के शून्य से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी. कोडरमा ग्रामीण क्षेत्र में 44 हजार 20 तथा शहरी क्षेत्र झुमरीतिलैया में 20 हजार 94 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ ग्रामीण क्षेत्र में 254 व शहरी क्षेत्र में 81 बूथ बनाये गये हैं. जबकि सात चलंत वाहन रहेंगे़ इस रॉउड में कोडरमा ग्रामीण में 27 व शहरी क्षेत्र में 10 सुपरवाइजर लगाये गये हैं.
प्रशिक्षण के दौरान अंतिम राउंड के सफल संचालन के लिए माइक्रो प्लान की विशेष जानकारी दी गयी़ मौके पर बीपीएम जयनारायण मिस्त्री, बीडीएम रंजीता तरवे, बीएएन सुशांति लकड़ा, स्वास्थ्य प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, शैलेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, सीडीपीओ साधना चौधरी के अलावे कई एएनएम व पर्यवेक्षक मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version